खेल

शीर्ष 30 में जगह बनाने के लिये बाकी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं : लक्ष्य सेन

नयी दिल्ली
अपने पहले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब से लक्ष्य सेन शीर्ष 50 के करीब पहुंच गये हैं लेकिन डच ओपन चैंपियन ने कहा कि वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 30 में जगह बनाने के लिये सत्र के बाकी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को जापान के युसुके ओनोडेरा को 15-21 21-14 21-15 से हराकर डच ओपन का खिताब जीता जो उनका बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में पहला खिताब है। इस सप्ताह विश्व रैंकिंग में 52वें स्थान पर पहुंचे सेन ने कहा, ‘‘यह मेरे करियर का सबसे बड़ा खिताब है। इससे पहले मैं क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंचा था, इसलिए आखिर में सुपर 100 टूर्नामेंट जीतकर अच्छा लग रहा है। इससे मेरी रैंकिंग में सुधार होगा और मुझे सुपर 500 टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष के शुरू में मेरा लक्ष्य शीर्ष 50 में जगह बनाना था और इस जीत से मैं इसके करीब पहुंच जाऊंगा। मुझे अब भी इस साल में कुछ टूर्नामेंट खेलने हैं। अगर मैं उनमें अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मेरी रैंकिंग में और सुधार होगा। अगले साल के शुरू में मैं शीर्ष 30 में जगह बना सकता हूं। ’’ लक्ष्य अब 29 अक्टूबर से सारलोरलक्स ओपन सुपर 100 में हिस्सा लेंगे और इसके बाद दो अंतरराष्ट्रीय चैलेंज प्रतियोगिताओं आइरिश ओपन (13 से 16 नवंबर) और स्कॉटिश ओपन (21 से 24 नवंबर) में खेलेंगे। वह सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 (26 नवंबर से एक दिसंबर) में भी खेलेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment