छत्तीसगढ़

शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं

रायपुर
प्रदेश में कुल 22 लाख पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार हैं। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा कि प्रदेश में कितने पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार हैं? इसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में 31 जनवरी 2020 तक की स्थिति में कुल 21 लाख 98 हजार 140 पंजीकृत बेरोजगार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं है। बेरोजगार कार्यालयों द्वारा नियोजकों से प्राप्त अधिसूचना के आधार पर योग्य और इच्छुक आवेदकों के नाम नियोजकों को नियमानुसार संप्रेषित किया जाता है। पिछले एक वर्ष में  जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से 1026 अनुसूचित जाति, 1622 अनुसूचित जनजाति और 2019 अन्य पिछड़ा वर्ग व 1665 सामान्य वर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment