मध्य प्रदेश

शिक्षक दिवस के अगले दिन सम्मानित होंगे शिक्षक, आॅनलाइन आवेदन मांगे

भोपाल
मध्यप्रदेश के चालीस शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अगले दिन छह सितंबर को  राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए प्रदेश के शिक्षकों से आॅनलाइन आवेदन मांगे थे। इन आवेदनों के परीक्षण के बाद चालीस शिक्षकों का चयन किया गया है।

आॅनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में से जिला चयन समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रेषित अनुशंसाओं का राज्य स्तरीय चयन समिति ने मूल्यांकन किया था।उसके आधार पर हर जिले में पूर्व में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को छोड़कर प्रथम शिक्षक का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2019 हेतु चयन किया गया है। जो शिक्षक पुरस्कृत होंगे उनमें आगर मालवा से दशरथ कुमार ग्वाली, अनूपपुर से पुरुषोत्तम पटेल, अशोकनगर से सुरभि जैन, बालाघाट से मनोज कुमार मेश्राम, बड़वानी से छतर सिंह, बैतूल से शैलेन्द्र बिहारिया, भिंड से राकेश सिंह राजपूत, भोपाल से मेघा बाजपेयी, छिंदवाड़ा से छविलाल अहिरवार, दमोह से प्रशांत कुमार खरे, देवास से शरद तिवारी, धार से अजय पाठक, डिंडौरी से त्रिवेणी मिश्रा, गुना से प्रशांत श्रीवास्तव, ग्वालियर से डीएन सुरेश, हरदा से राघवेन्द्र पारे, होशंगाबाद से कला मीना, इंदौर से लिली डाबर, जबलपुर से मनीष कुमार, झाबुआ से जितेन्द्र सिंह सोलंकी, कटनी से मनोज कुमार गर्ग, मंडला से शोेभा अय्यर, मंदसौर से ललिता सिसोदिया, नरसिंहपुर से मनोहर लाल, नीमच से राम निवास राठौर, पन्ना से सतानंद पाठक,  राजगढ़ से राधेश्याम पुरवैया, रतलाम से राजीव पंडित, रीवा से राजेश सिंह, सागर से करण सिंह राजपूत, सीहोर से रविन्द्र राजोरिया,  सिवनी से रविशंकर कटारे, शहडोल से संतोष कुमार मिश्रा, शाजापुर से ओमप्रकाश पाटीदार, श्योपुर से सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीधी से हरीलाल गुप्ता, अनिल कुमार पांडे सिंगरौली, संजय लालवानी उज्जैन, सरसिज कुमार निगम उमरिया और विदिशा के प्रमोद कुमार चौहान को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों को 25 हजार रुपए की राशि और शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment