मध्य प्रदेश

शिक्षक अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें

भोपाल

रीवा जिला मुख्यालय पर अध्यापक शिक्षक संवर्ग का सम्मेलन व सम्मान समारोह आज प्रदेश के जनसम्पर्क एवं विधि-विधायी मंत्री पी.सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि अध्यापक भावी पीढ़ी के निर्माता हैं वे इस गुरूतर दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें ताकि बच्चे आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में सभी के हित व विकास के वचन दिये थे। गत 365 दिनों में 365 वचनों को पूरा भी किया गया। प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिये स्मार्ट कक्षाएँ, ई-लायब्रेरी सहित अन्य संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं ताकि शासकीय विद्यालय प्रतिस्पर्धा के दौर में पीछे न रहें।

इस अवसर पर सिद्धार्थ तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक नये भारत के निर्माता हैं, इन्हें सम्मानजनक स्थान व हक मिले।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment