छत्तीसगढ़

‘‘शिक्षकों के साथ एम.ए. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने किया पण्डोपारा ग्राम का शैक्षणिक भ्रमण‘‘

सूरजपुर 
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर 26 नवम्बर 2019 को प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग के प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के 25 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण ओड़गी पंचायत के निकट पण्डोपारा ग्राम में रहने वाले पण्डो जनजाति के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक अध्ययन के लिए निर्देशित था। समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रतिभा कश्यप एवं हेमेन्द्र सेन के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने पण्डो जनजाति के लोगो से मिलकर उनकी संस्कृति, रीति रिवाज, जीवन शैली तथा उनके जीवन की समस्याओं का गहन अध्ययन किया। प्रतिभा कश्यप का कहना है कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य अनुसंधान के प्रति छात्र-छात्राओं की रूचि पैदा करना है। साथ ही अनुसंधान प्रविधि के अन्तर्गत तथ्यों के संकलन की विधियो से परिचित कराना है। छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्सुकता से पण्डो जनजाति के सम्पूर्ण जीवन शैली का अध्ययन करने हेतु पूरा दिन पण्डोपारा ग्राम में उनके साथ बिताया। समाजशास्त्र विभाग के हेमेन्द्र कुमार सेन ने पण्डो जनजातियों के विशेष प्रथाओं एवं सम्पूर्ण जीवन के अध्ययन के बारे में छात्र-छात्राओं को निर्देशित किये। अनुसंधान में साक्षात्कार अवलोकन प्रविधि का प्रयोग किया गया।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment