छत्तीसगढ़

शिकायत के साथ ही हो गई कचरे की सफाई, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में चंद्रभूषण और ओम ने दिया था आवेदन

कोरबा
शहर के वार्ड क्रमांक दो लालूराम कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्रभूषण झा उम्र 67 वर्ष अपनी कालोनी में कचरे की वजह से फैली गंदगी से बहुत परेशान थे। वर्षाकाल में नाली से बहकर घर के आसपास फैले कचरे से न सिर्फ गंदगी का आलम था, बीमारी की आशंका भी बनी रहती थी। उन्होंने पहले नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन भी दिया था लेकिन सफाई नही हुई। घर से निगम का कार्यालय दूर होने की वजह से वह बार-बार कार्यालय जा भी नही सकते थे। जब उन्हें मालूम हुआ की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दो अक्टूबर को महात्मा गंाधी जी की 150वी जयंती पर प्रदेश भर के नगर निगम में समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया है। साथ ही आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये है। श्री झा ने देरी नही की। अपने घर से चंद कदम दूर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय पहंुच गये। यहा आवेदन दिया और अपने वार्ड की समस्याओं का पूरा जिक्र करते हुये जल्दी ही निराकरण की मांग की। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को आवेदन प्राप्त होते ही प्रभारी अधिकारी ने स्वच्छता शाखा को आवेदन प्रेषित किया। स्वच्छता शाखा के अधिकारी द्वारा तत्काल अपने मातहतों को भेजकर लालूराम कालोनी में व्याप्त गंदगी और कचरों के ढ़ेर का उठवाया गया। यहा पूरी सफाई की गई। इधर वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्रभूषण झा ने आवेदन के बाद हुई तत्काल कार्यवाही पर खुशी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अधिक उम्र की वजह से बार-बार कही दूर आना-जाना संभव नही हो पाता। शासन द्वारा मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय खोलने की पहल से उसके जैसे वरिष्ठ नागरिकों एवं कामकाज में व्यस्त लोगों को घर से चंद कदम दूर संचालित होने वाले वार्ड कार्यालयों में आवेदन देकर अपनी समस्याओं के निराकरण कराने में बहुत आसानी होगी। इसी तरह वार्ड 13 के ओमकुमार ने भी सफाई नही होने और कचरा फैले होने संबंधी शिकायत वार्ड कार्यालय में दी थी। ओमकुमार की शिकायत पर भी तत्काल कार्यवाही करते हुये वार्ड 13 में सफाई कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरबा नगर निगम में 11 मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय संचालित हो रहे है।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment