देश

शादी के दिन भी नहीं मिली छुट्टी, पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेगा यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल!

झांसी
यूपी के शहर झांसी के निवासी एक पुलिस कॉन्स्टेबल को उसकी शादी के दिन पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करने के लिए ड्यूटी पर जाने को कहा गया है। झांसी के रहने वाले यशवेंद्र दोहरे उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल हैं और मथुरा में तैनात हैं। यशवेंद्र की ड्यूटी 8 फरवरी को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में लगाई गई है। खास बात यह की जिस रोज यशवेंद्र की ड्यूटी लगाई गई है, उस दिन उनका विवाह होना है।
कॉन्स्टेबल यशवेंद्र दोहरे के भाई राजा ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में बताया कि यशवेंद्र की ड्यूटी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में लगी है, जिसके कारण वह फिलहाल लखनऊ में ही हैं। यशवेंद्र ने बताया कि वह 31 जनवरी को लखनऊ आ गए थे और 1 से 9 जनवरी तक उनकी ड्यूटी लखनऊ में लगाई गई है। जिस अवधि में यशवेंद्र की ड्यूटी लगी है, उसी दौरान यशवेंद्र की शादी की तारीख भी तय है।

एसएसपी ने कहा सिपाही को दी जाएगी छुट्टी
इस मामले पर बात करते हुए मथुरा जिले के एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि वह मंगलवार को तहसील दिवस की सुनवाई में मौजूद थे, इसी दौरान उन्हें इस मामले की जानकारी मिली। एसएसपी ने कहा कि अगर कॉन्स्टेबल ने शादी के लिए अवकाश मांगा है तो उसे छुट्टी दी जाएगी। एसएसपी ने कहा कि कई बार बड़े कार्यक्रमों के लिए पुलिसकर्मियों की लिस्ट ड्यूटी के लिए भेजी जाती है और यह संभव है कि यशवेंद्र का नाम भी उसी लिस्ट में रहा हो। इस बात की जांच कराई जाएगी कि यशवेंद्र ने किस रूप में छुट्टी का आवेदन किया है और अगर 8 फरवरी को उनकी शादी है तो इसके लिए उन्हें अवश्य छुट्टी दी जाएगी। यशवेंद्र की जगह किसी अन्य जवान को तैनात करा लिया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment