नई दिल्ली
ओडिशा का अंगुल जिले में प्रेमिका को युवक ने ऑफिस के भीतर बंद कर दिया। युवक से युवती शादी करने के लिए बोल रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में काम करने वाले युवक चक्रधर महापात्रा का उसी के गांव की रहने वाली अंबुति देहुरी के साथ अफेयर चल रहा था। उन्होंने बताय कि महापात्रा युवती के शादी के प्रस्ताव को लगातार खारिज कर रहा था। इसके बाद युवती युवक के ऑफिस पहुंच गई और जल्द से जल्द शादी करने के लिए कहने लगी।
गुस्से में महापात्रा ने दफ्तर परिसर में एक कमरे के अंदर देहुरी को बंद कर दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जब देहुरी मदद के लिए चिल्लाने लगी तो इमारत के पास खेल रहे बच्चों ने उसकी चीखें सुनीं और ग्रामीणों को सूचित किया। बाद में उसे पुलिस की मदद से छुड़ाया गया। युवती ने कहा, 'युवक को पिछले दस सालों से मुझसे प्यार था। जब मैंने सुना कि वह किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने जा रहा है तो मैंने उससे पूछा। इसके बाद उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया और मुझे अकेला छोड़कर चला गया।' बता दें कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र डाकघरों के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को समय पर मजदूरी की सुविधा प्रदान करने के लिए गांवों में बीपीओ की तरह काम करते हैं।