शाओमी ने Redmi K20 Pro, Redmi Note 7 Pro समेत कई फोन के घटाए दाम, जानें नई कीमत

 
नई दिल्ली

शाओमी (Xiaomi) ने अपने कई स्मार्टफोन्स के दाम घटा दिए हैं। शाओमी के फोन 3,000 रुपये तक सस्ते हुए हैं। इनमें Redmi K20, Redmi K20 Pro, Mi A3 और Redmi Note 7 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के इन स्मार्टफोन्स के दाम में यह कटौती 23 जनवरी से प्रभावी है। शाओमी के Redmi और Mi स्मार्टफोन्स की घटी हुई नई कीमतें देश भर के रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, mi.com और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन चैनल्स पर भी कीमत में की गई कटौती दिख रही है।
11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Mi A3
शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने Redmi K20 और Mi A3 स्मार्टफोन के दाम घटाए जाने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। जैन ने ट्वीट किया है कि 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे वाला Mi A3 स्मार्टफोन अब 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Mi A3 स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट्स के दाम घटाए गए हैं। 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 1,000 रुपये के प्राइस कट के बाद 11,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 6GB रैम वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिलेगा।

3 हजार तक घटे Redmi K20 और Redmi K20 Pro के दाम
Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन के दाम 3,000 रुपये तक घटाए गए हैं। Redmi K20 स्मार्टफोन का 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 2,000 रुपये के प्राइस कट के बाद 19,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के दाम 1,000 रुपये घटाए गए हैं और अब यह फोन 22,999 रुपये में मिलेगा। Redmi K20 Pro के दोनों ही वेरियंट्स के दाम में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। Redmi K20 Pro का 6GB रैम वाला वेरियंट 24,999 रुपये में मिलेगा।

Redmi Note 7 Pro हुआ 3,000 रुपये सस्ता
अगर Redmi Note 7 Pro की बात करें तो इसके दाम में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट के दाम 3,000 रुपये घटाए गए हैं और अब यह वेरियंट 10,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 2,000 रुपये सस्ता हुआ है और अब यह वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा। Redmi Note 7 Pro के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के दाम 3,000 रुपये घटाए गए हैं और अब यह वेरियंट 13,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Redmi Go को 300 रुपये का प्राइस कट मिला है और अब यह फोन 4,499 रुपये में मिलेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment