रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी और देश के अमर शहीदों के बलिदान को नमन किया है। श्री बधेल ने अमर शहीदों के प्रति श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शहादत अमूल्य होती है, देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का ऋण कभी नही चुकाया जा सकता।
बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयास किया। बापू के दिखाए राह पर चलकर हम देश में समरसता और सौहार्द बनाए रख सकते हैं। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हएु ग्राम स्वराज के लक्ष्य को साधने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम अपने देश की अखण्डता, स्वतंत्रता, शांति और तरक्की बनाए रखने के लिए सच्चे मन से योगदान दें।