खेल

शशांक मनोहर ने कहा- जून 2020 के बाद ICC चेयरमैन पद पर नहीं रहना चाहता

नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा है कि उनका कार्यकाल मई-2020 में खत्म हो रहा है और कई लोगों की ख्वाहिश के बाद भी वह इसका विस्तार नहीं चाहते. कई लोग चाहते हैं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईसीसी में अपने कार्यकाल को दूसरा मौका दें, लेकिन मनोहर यह नहीं चाहते.

मनोहर ने द हिंदू से कहा, 'मैं दो साल के एक और कार्यकाल नहीं चाहता. कई निदेशकों ने मुझे पद पर बने रहने को कहा है, लेकिन मैंने उनसे कह दिया है कि मेरी यह इच्छा नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मैं पांच साल तक चेयरमैन रहा हूं. मेरी सोच साफ है, मैं जून-2020 के बाद से अपने पद पर बने रहना नहीं चाहता. मेरा उत्तराधिकारी कौन होगा, उसका पता मई में चल जाएगा.'

मनोहर मई 2016 में आईसीसी के पहले चेयरमैन बने थे. 2018 में वह दो साल के लिए दोबारा चुने गए. आईसीसी में रहते हुए उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिसने बीसीसीआई को निराश किया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment