रायपुर
प्रदेश में शराब बिक्री से 87 सौ करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है। यह जानकारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने गुरूवार को विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
बसपा विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने जानना चाहा कि प्रदेश में कितनी देशी और विदेशी शराब की दूकानें हैं? इसके जवाब में आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में देशी शराब की 337 और विदेशी शराब की 313 दूकानें संचालित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में वर्ष-2018-19 से फरवरी 2020 तक शासन को शराब बिक्री से 8769 करोड़ 11 लाख का राजस्व मिला है। प्रदेश में शराबबंदी की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
भाजपा सदस्य सौरभ सिंह के एक अन्य सवाल के जवाब में आबकारी मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपोर्रेशन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के मदिरा दूकानों का ठेका किसी एजेंसी को नहीं दिया गया है। अपितु निविदा पद्धति से चयनित सफल निविदाकार मेसर्स ईगल हंटर साल्युशन प्रायवेट लिमिटेड को मेन पॉवर नियोजन के लिए और मेसर्स बुंदेला सिक्योरेटी को सुरक्षागार्ड के नियोजन के लिए 30 सितंबर 2020 तक अनुबंधित किया गया है।