रायपुर
शरद पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता लोकवाणी कार्यक्रम को खमतराई में आम जनता ने सुना। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकवाणी कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से रूबरू होना बहुत उपयोगी कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की सारगर्भित जानकारी मिलती है। राज्य शासन की योजनाओं का लाभ गांवों में बसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य है।
इस अवसर पर खमतराई के दीपक देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता और मातृ शक्ति पर बल दिया जाना सराहनीय पहल है। इसी कड़ी में श्रोता प्रेमचंद दुबे ने कहा कि प्रदेश के मुखिया द्वारा हर वर्ग की भावनाओं और लोकवाणी कार्यक्रम के माध्यम से अपने और प्रदेश के लोगों से विचार साझा करने की यह अच्छी पहल है। इस अवसर पर एल.मिल्टन जार्ज, कृष्ण कुमार पाण्डे, संतोष राव, राधेश्याम सेन, मनोज साहू और अक्षय भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।