मध्य प्रदेश

व्यापमं महाघोटाले एक हजार से ज्यादा दिए दस्तावेज

भोपाल। व्यापमं महाघोटाले की जांच के संबंध में फिर पूर्व विधायक पारस सकलेचा के बयान दर्ज किए जाएंगे। बुधवार को भी उनके बयान दर्ज किए गए थे। आज एसटीएफ ने उन्हें फिर बुलाया है। इधर एसटीएफ को इस महाघोटाले से संबंधित मिली शिकायतों में से कई शिकायतकर्ताओं के पते नहीं मिल रहे हैं, हालांकि इसके बाद भी शिकायतों पर तथ्य जुटाने का काम एसटीएफ कर रहा है। एसटीएफ में बुधवार को पारस सकलेचा के करीब 6 घंटे तक बयान दर्ज किए गए। आज उन्हें दोपहर साढे तीन बजे फिर बुलाया गया है। आज भी वे कई दस्तावेज लेकर एसटीएफ पहुंचेंगे। उनका दावा है कि वर्ष 2006 से 2011 तक की पीएमटी परीक्षा में गड़बड़ हुई है। वहीं 2007 से 2011 और 2013 के प्री-पीजी परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment