छत्तीसगढ़

व्यापंम में कई परीक्षाओं के आॅनलाइन आवेदन 17 से

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने सभी ग्यारह प्रोफेशनल परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा तिथि, आॅनलाइन आवेदन तिथि जारी कर दी है। होली के बाद से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को समय रहते तिथि का विशेष ध्यान रखना होगा। पीईटी सहित प्री फामेर्सी टेस्ट, प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट, प्री मास्टर आॅफ कंप्यूटर साइंस के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2020 से शुरू होगी। इसके तहत पीईटी के माध्यम से इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक व कृषि अभियांत्रिकी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा, जबकि पीपीएचटी से बी.फामेर्सी व डी. फामेर्सी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए व्यापमं द्वारा 12 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि आॅन-आवेदन अंतिम तिथि-
1 पीईटी 2020 08 मई 17 मार्च 12 अप्रैल (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट,डेयरी- टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी), 02 प्री फामेर्सी टेस्ट 2020 08 मई 17 मार्च 12 अप्रैल, 03 प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट 21 मई 17 मार्च 12 अप्रैल, 4 प्री मास्टर आॅफ कंप्यूटर साइंस 21 मई 17 मार्च 12 अप्रैल, 05 प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट 28 मई 24 मार्च 19 अप्रैल, 06 प्री बेचलर आॅफ एजुकेशन 11 जून 07 अप्रैल 03 मई, 07 प्री डिप्लोमा इन एजुकेशन 11 जून 07 अप्रैल 03 मई, 08 प्रीबीएससी नर्सिंग 21 जून 17 अप्रैल 10 मई, 09 प्रीबीएबीएड, प्रीबीएससी बीएड 21 जून 17 अप्रैल 10 मई, 10 एमएससी नर्सिंग 28 जून 17 अप्रैल 10 मई, 11 पोस्ट बेसिक नर्सिंग 28 जून 21 अप्रैल 17 मई।

आवेदन तिथि का रखें ध्यान-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा की तारीखें पहले घोषित की गई हैं। छात्र-छात्राएं इसके अनुसार परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे। इसी तरह से 17 मार्च से चार प्रमुख पाठ्यक्रमों में आॅनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। छात्र समय का ध्यान रखते हुए आवेदन करें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment