राजनीति

वोटर लिस्ट में न हो फर्जीवाड़ा इसलिए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की मांग

भोपाल
कांग्रेस को आशंका है कि प्रदेश में अभी भी वोटर लिस्ट में लाखों लोग फर्जी और डुप्लीकेट जुड़े हुए हैं। ऐसे लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर करने के लिए पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ने की मांग की है। इससे पहले भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने मतदाता सूची में फर्जी और डुप्लीकेट नाम जुड़े होने की बात की थी। प्रदेश कांग्रेस ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची को आधार से लिंक किया जा रहा है। इसी तरह मध्य प्रदेश में मतदाता सूची को आधार से लिंक किया जाए ताकि नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से हो सकें।

विधानसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने भोपाल से लेकर दिल्ली और सुप्रीम कोर्ट तक वोटर लिस्ट को सुधारे जाने को लेकर गुहार लगाई थी। उस वक्त वोटर लिस्ट में करीब 28 लाख मतदाताओं के नाम फर्जी और डुप्लीकेट पाए गए थे। कांग्रेस को इसके बाद भी लाखों लोगों के नाम इसमें अब भी फर्जी लग रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment