नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन उस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन पर घोषित कर दी। दरअसल, पेन ने जब पारी घोषित की तब डेविड वॉर्नर 335 रनों पर नाबाद थे और टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन था। डेविड वॉर्नर जबरदस्त तरीके से खेल रहे थे और उनके पास ब्रायन लारा का सर्वाधित रनों का रेकॉर्ड तोड़ने का मौका था।
वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधित 400 रनों का रेकॉर्ड दर्ज है। पेन के इस फैसले पर ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है। कुछ फैन ने तो टिप पेन को नफरत के काबिल बताया है। एक फैन ने लिखा- पेन मुझे तुमसे नफरत है। मैं वॉर्नर को लारा का रेकॉर्ड तोड़ते देखना चाहता था, लेकिन तुमने ऐसा नहीं होने दिया। लारा का रेकॉर्ड अब भी बरकरार है। पेन तुम बेवकूफ हो।