खेल

वॉर्नर के रनों से ज्यादा स्मिथ ने चौके ठोके

लंदन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। डेविड वॉर्नर की किस्मत एक बार फिर खराब रही और वह इस मैच की पहली पारी में महज 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पविलियन लौट गए। दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ का बल्ला एक बार फिर रन बरसा गया। वह 145 गेंदों में 9 चौके और 1 सिक्स की बदौलत 80 रन बनाकर आउट हुए। यह लगातार 10वां मौका है, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है।

रोचक बात यह है कि एशेज सीरीज के सभी मैच खेलकर जहां डेविड वॉर्नर 9 पारियों में कुल 84 रन बना सके हैं तो स्मिथ ने अब तक महज 6 पारियों में 751 रन बना डाले हैं। इस दौरान उन्होंने 88 चौके और 5 छक्के लगाए। देखा जाए तो डेविड वॉर्नर के कुल रनों की संख्या से अधिक स्मिथ ने चौके ठोके हैं।
 

ऐसी है स्मिथ की 10 पारियां
लगातार 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 236, 76, 102*, 83, 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रन की बनाएं हैं।

इंजमाम का रेकॉर्ड टूटा
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लगातार 10वीं बार 50 का आंकड़ा पार किया। स्मिथ ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ लगातार 9 पारियों में 50+ का स्कोर बनाया था। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017-19 के बीच खेली गईं 10 टेस्ट पारियों में पांच शतक (2 दोहरे शतक शामिल) के अलावा 5 अर्धशतक लगाए।

डेविड वॉर्नर की पिछली 9 पारियां
दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर की बात करें तो वह मौजूदा एशेज सीरीज में सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में क्रमश: 2, 8, 3, 5, 61, 0, 0, 0 और 5 रन बनाए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment