वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड और iOS के लिए डार्क मोड किया रोलआउट

WhatsApp ने मंगलवार की रात को ग्लोबल यूजर्स के लिए Dark Mode फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी इस अपडेट को बैचेज में रिलीज कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह सभी ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस तक पहुंच जाएगा। डार्क मोड का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था। डार्क मोड आने से वॉट्सऐप चैट का बैकग्राउंड डार्क हो जाता है, जिससे चैटिंग के दौरान आंखों को पहले के मुकाबले कम थकान होती है। डार्क मोड फोन की बैटरी को भी जल्दी ड्रेन होने से बचाता है। यहां हम आपको ऐंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन में डार्क मोड को ऐक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं।

ऐंड्रॉयड में ऐसे करें डार्क मोड ऐक्टिवेट
ऐंड्रॉयड 10 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में डार्क मोड ऐक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें। लेटेस्ट वर्जन को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं। अपडेट आसानी से इंस्टॉल हो जाए इसके लिए पहले इंटरनेट स्पीड को चेक कर लें।

अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद सेटिंग्स में जाकर नीचे स्क्रॉल करें। यहां दिए गए डिस्प्ले ऐंड ब्राइटनेस वाले ऑप्शन में डार्क मोड पर टैप कर दें। बता दें कि ऐंड्रॉयड 10 और आईओएस 13 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए यह सिस्टम वाइड अपडेट है। इसका मतलब हुआ कि आपको डार्क मोड ऐक्टिवेट करने के लिए वॉट्सऐप में अलग से सेटिंग्स नहीं मिलेगी। वहीं, अगर आपके फोन में अगर डार्क मोड पहले से ऐक्टिवेट है, तो वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली इस पर स्विच हो जाएगा।

आईफोन में ऐसे करें डार्क मोड ऐक्टिवेट
वॉट्सऐप डार्क मोड iOS 13 पर चलने वाले सभी डिवाइसेज के लिए आया है। ऐंड्रॉयड की तरह ही आईफोन यूजर्स को सबसे पहले ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना है। अपडेट इंस्टॉल होने के बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं और डिस्प्ले ऐंड ब्राइटनेस ऑप्शन में दिए गए डार्क मोड ऑप्शन पर टैप कर दें।

क्यों काम का है डार्क मोड
ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को डार्क मोड का काफी समय से इंतजार था। डार्क मोड फोन के आने से वॉट्सऐप चैटिंग में बड़े बदलाव दिखेंगे। यह फीचर बैकग्राउंड को डार्क और टेक्स्ट को डार्क ग्रे कलर का कर देता है। इससे रात के समय या अंधरे कमरे में चैटिंग के दौरान आंखों को तकलीफ नहीं होती। पहले वाइट बैकग्राउंड का कारण डिस्प्ले से काफी ज्यादा लाइट बाहर आती थी, जो आंखों पर काफी दबाव देती थी। डार्क मोड स्क्रीन पिक्सल का कम इस्तेमाल करता है, जिससे फोन की बैटरी भी लंबा चलती है।

वॉट्सऐप ने क्या कहा
डार्क मोड के बारे में वॉट्सऐप ने कहा, 'रंग चुनते समय हमारा पूरा ध्यान इस बात पर था कि आंखों पर कम से कम जोर पड़े। साथ ही, हम ऐसे रंगों का इस्तेमाल करना चाहते थे जो iPhone और Android सिस्टम के डिफॉल्ट रंगों से मिलते-जुलते हों। हम चाहते थे कि हमारे यूजर्स ऐप के हर स्क्रीन पर ध्यान दे सकें। हमने रंग और कुछ अलग डिजाइन का इस्तेमाल किया ताकि जरूरी जानकारी उभर कर दिखाई दे।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment