वॉट्सऐप चैट को करें सेव

पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर के 150 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए प्राइमरी मेसेजिंग ऐप जैसा बन गया है। चैटिंग के अलावा यह फोटो और विडियो शेयरिंग की सुविधा देता है। इतना ही नहीं, इसके जरिए यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को विडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते है। वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान शेयर किए गए मेसेज कई बार काफी जरूरी होते हैं और उन्हें हमेशा सेव रखना होता है। डिलीट होने के कारण यह परेशानी का कारण बन सकता है। हालांकि, अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक खास फीचर देता जिससे की आप अपने चैट हिस्ट्री को जीमेल में सेव और एक्सपोर्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

– फोन में वॉट्सऐप ओपन करें।
– ऐप में ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
– सबसे लास्ट में दिए गए सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
– अकाउंट्स के नीचे दिए गए चैट्स सेक्शन में जाएं।
– अब सबसे नीचे दिए गए चैट हिस्ट्री ऑप्शन पर टैप करें।
– यहां सबसे ऊपर दिए गए Export chat पर टैप करें।
– टैप करते ही आपके सामने पूरी चैट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
– जिस कॉन्टैक्ट की चैट हिस्ट्री को सेव और एक्सपोर्ट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
– ऐसा करते ही आपको Without Media और Include Media का ऑप्शन मिलेगा।
– अगर आप चैट को मीडिया फाइल्स के साथ सेव करना चाहते हैं तो Include Media सिलेक्ट करें।
– मीडिया फाइल के साथ आप 10 हजार चैट और बिना मीडिया फाइल्स के 40 हजार चैट को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
– ऐसा करने का बाद वॉट्सऐप आपसे चैट शेयर करने का एक ऑप्शन सिलेक्ट करने को कहेगा।
– यहां आपको जीमेल सिलेक्ट कर अड्रेस में अपना ईमेल आईडी एंटर करना है।
– यह चैट अब आपके ईमेल इनबॉक्स में .txt फॉरमैट में पहुंच जाएगी।

वॉट्सऐप 1 फरवरी 2020 से ऐंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पुरान वर्जन और iOS 8 और उससे पुराने वर्जन वाले ओएस पर काम करना बंद कर देगा। ऐसे में अगर आपके पास इन ओएस पर चलने वाला कोई स्मार्टफोन है तो आपके अपने वॉट्सऐप चैट्स को एक्सपोर्ट करके सेव कर लेना एक बेहतर ऑप्शन है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment