नई दिल्ली
चीन में सामने आया खतरनाक कोरोनावायरस अब पूरी दुनिया को चिंता में डाल रहा है. इटली, दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों में कोरोनावायरस के नये मामले सामने आए हैं. अब यह वायरल पूरे मध्य पूर्व के देशों में तेजी से फैल रहा है. चीन से बाहर कोरोनावायरस के पुष्ट हो चुके मामलों के आंकड़े देखने से पता चलता है कि इसमें एक सप्ताह में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.
बुधवार को दोपहर 2 बजे तक कोरोनावायरस वायरस के 81,348 मामले सामने आ चुके थे. इस वक्त तक 2,765 मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 96 फीसदी मामले सिर्फ चीन के हैं, बाकी अन्य देशों के हैं.
दक्षिण कोरिया में एक हफ्ते में कोरोनावायरस के मामलों में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है. चीन के बाहर किसी दूसरे देश में यह संख्या सबसे ज्यादा है. दक्षिण कोरिया के चौथे सबसे बड़े शहर डिएगू में सैकड़ों मामले सामने आए हैं. देश के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुधवार को एक मौत के साथ 115 नए मामलों की सूचना दी है. यहां अब तक कुल 1,261 मामले सामने आए हैं और कुल 12 मौतें हो चुकी हैं.