मध्य प्रदेश

वैट घटाने ट्रांसपोर्टर्स ने रोके डेढ़ लाख ट्रकों के पहिये, आमजन की दिक्कत बढ़ेगी

भोपाल। राज्य सरकार द्वारा पांच प्रतिशत वैट बढ़ाकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि के विरोध में प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर्स आज से हड़ताल पर चले गए हैं। इनके द्वारा सीएम कमलनाथ से हुई चर्चा के बाद दाम वापसी को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में हड़ताल के चलते डेढ़ लाख से अधिक ट्रकों के पहिये थमे हैं और यही स्थिति बनी रही तो इसका दैनिक उपयोग के लिए सप्लाई की जाने वाली वस्तुओं पर पड़ना तय है।
मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्टर और टैंकर चालकों ने यह निर्णय वाहन मालिकों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद लिया है। ट्रांसपोर्टर्स की मांग है कि परिवहन विभाग द्वारा पुरानी एवं नई गाड़ियों पर की गई आजीवन शुल्क वृद्धि वापस ली जाए। साथ ही पेट्रोल-डीजल पर जो 5 प्रतिशत वैट लगाया है, उसे वापस लिया जाए। हड़ताल को इंदौर ट्रक आॅपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, लोहा मंडी पार्सल एवं फ्लीट आॅनर्स एसोसिएशन तथा देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है। संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती एवं प्रांतीय ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कमल पंजवानी ने बताया कि हम संघर्ष का रास्ता नहीं अपनाना चाहते लेकिन सरकार ने हमारी बातों को नहीं सुना। इसलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आज ट्रांसपोर्ट उद्योग डी ग्रोथ में जा रहा है।

 

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment