देश

वेतन में संशोधन की मांग को लेकर HAL के 20 हजार कर्मचारी हड़ताल पर

नई दिल्ली

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लगभग 20,000 कर्मियों ने सोमवार को वेतन में संशोधन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी, जिसके बाद देश की प्रमुख सरकारी रक्षा कंपनी में संचालन ठप हो गया.

9 प्लांटों पर असर
एचएएल के ट्रेड यूनियन के महासचिव एस. चंद्रशेखर ने बताया कि हमारे हड़ताल के आवाह्न को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और देशभर में 9 उत्पादन इकाइयों के कर्मचारियों ने काम नहीं किया.

वेतन में बढ़ोतरी की मांग
वेतन में संशोधन एक जनवरी 2017 के बाद से नहीं हुआ है, क्योंकि पिछले दो संशोधन पांच-पांच साल के लिए 2007 और 2012 में हुए थे. हालांकि कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के कोरवा विमान इकाई में अधिकतर कर्मी काम पर आए.

गौरतलब है कि 55 साल पुरानी प्रमुख विमान निर्माता कंपनी की देशभर में बेंगलुरू, हैदराबाद, ओडिशा में कोरापुट, उत्तर प्रदेश में कोरवा और लखनऊ तथा महाराष्ट्र में नासिक में उत्पादन इकाइयां हैं और तीन शोध और विकास (आर एंड डी) केंद्र हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment