भोपाल
सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा है कि विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिन पात्र दिव्यांगजन के प्रमाण-पत्र बनना छूट गए हैं अथवा जिन्हें अब तक आवश्यक उपकरण प्रदान नहीं किए जा सके हैं, उन्हें शिविर में प्रमाण-पत्र और उपकरण दिया जाना सुनिश्चित करे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में तीन लाख 36 हजार 834 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड भारत सरकार के पोर्टल से जनरेट हुए हैं, जिससे वे सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। विश्व विकलांग दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।