रायपुर
छत्तीसगढ़ में बीते दो दिन से मौसम खराब है, कई जगहों पर तेज बारिश और कोहरा छाया हुआ है. धुंध के असर के चलते विमानों की सेवा प्रभावित हो रही है.
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से शुक्रवार सुबह से एक भी फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो पाया है. रनवे पर उतरने के लिए 1200 मीटर विजिबिलिटी की आवश्यकता होती है और आज सुबह से ही विजिबिलिटी 700 मीटर है. यही वजह है कि सुबह से किसी भी विमान का आना जाना रायपुर एयरपोर्ट पर अभी तक नहीं हुआ है. बता दें कि कल भी धुंध के कारण कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया था.
गौरतलब है कि प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में पिछले दो दिन से रूक रूक कर बारिश हो रही है. जिस वजह से जन जीवन प्रभावित हो गया है. इसका असर ट्रेन और फ्लाइटों पर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.