छत्तीसगढ़

विपक्ष के नेताओं के सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं सरकार : कौशिक

रायपुर
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा प्रदेश के कांग्रेस सरकार विपक्ष के नेताओं के सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं है न ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय को नक्सलियों द्वारा पत्र भेजा जाना और उनकी सुरक्षा की चिंता नहीं करना एक सवाल खड़ा करता है, साथ ही प्रदेश के कई भाजपा नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है या कम कर दी गई है। सुरक्षा के संबंध में पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा गाय है लेकिन उसे लेकर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा अब तक के करीब आधा दर्जन बस्तर के नेताओं की सुरक्षा को लेकर एक पत्र पुलिस के आलाधिकारियों को भेजा जा चुका है जिस पर अबतक आवश्यक कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने कहा सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है यदि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हुई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?

उन्होंने कहा जिस तरह से दंतेवाड़ा जिला प्रशासन दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर सवालों के घेरे में है जिस पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है पूरे मामले में निर्वाचन आयोग को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिला रहा है। हम आर्दश दंतेवाड़ा की बात को लेकर जनता के बीच है, पूर्व में जनता ने हमें व्यापक जनसमर्थन दिया था। इस बार भीमा मण्डावी को समर्पित यह उपचुनाव हम सभी कार्यकतार्ओं के सहयोग व आमजनता के समर्थन से जरूर जीतेंगे।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment