विधिक सेवा में अच्छा काम किया तो होंगे पुरस्कृत

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिवों से कहा है, हमें एक टीम की तरह काम करते हुए नालसा स्कीम एवं लीगल एड को आगे बढ़ाना है। हमें नालसा की थीम-सांग को बार-बार देखना चाहिये, जिसमें समाज के गरीब, कमजोर, दबे कुचले, सब लोगों के चेहरों  को खिले हुए दिखाये गये हैं, जो नालसा के नियमों को लागू करने से मिली हुई खुशी है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियां अब जिला न्यायालय का चेहरा बन रहा है। विधिक सेवा संस्थान से प्रकरणों का निपटारा किया जाकर दोनों पक्षों को राहत प्रदान किया जाता है। प्री-लिटिगेशन के माध्यम से भी लाभ प्रदान किया जा रहा है।  जिन लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें लाभ दिलवाते हें तो उनका न्याय व्यवस्था पर विश्वास दृढ़ होता है। इसीलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी न्यायालय का चेहरा है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय बिलासपुर के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिव व प्रभारी सचिवों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जस्टिस मिश्रा ने कहा कि कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव फील्ड में जाकर कार्य करें, जो कार्य कर रहे हैं उसे बढ़ाये।  सचिव, न्यायिक अधिकारी होता है और विधिक सेवा का कार्य भी एक न्यायिक कार्य है। विधिक सेवा संस्थान भी न्यायालय का एक महत्वपूर्ण अंग है।  

दिल्ली में आयोजित प्रशस्ति समारोह का जिक्र करते हुए जस्टिस मिश्रा ने कहा कि हमारे यहां दूसरे राज्यों की अपेक्षा अच्छा कार्य हो रहा है, किन्तु उचित प्रस्तुतिकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि  अगले साल से राज्य स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें श्रेष्ठ जिला प्राधिकरण, पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलिंटियर का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी सचिवों को प्रत्येक सप्ताह जेल भ्रमण करने का भी निर्देश दिया। सजायाफ्ता बंदियों की अपील सुनिश्चित करने एवं सजा की स्थिति में उन्हें न्यायालय के फैसले की प्रति उपलब्ध कराने को कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च-न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुडी ने कहा कि लीगल प्रावधानों की जानकारी सभी को है। लोगों में संवेदनशीलता होनी चाहिए।  कार्यक्रम का मुख्य मकसद आप लोगों को जागरूक करना तथा प्राधिकरण के कार्य संचालन के दौरान आनी वाली समस्याओं को आपस में एक दूसरे से साझा कर उसका समाधान,सुझाव निकालने के लिए हैं।  हम विधिक प्रावधानों और  लोगों के बीच एक पुल की तरह कार्य करते हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment