मध्य प्रदेश

विद्युत उपभोक्ता स्वैच्छिक भार वृद्धि कराएँ

 भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक से 10 सितम्बर तक लगातार भार वृद्धि और नये कनेक्शन के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में मौजूदा कनेक्शनों की चेकिंग का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। दुकान, व्यवसायिक परिसर, एग्रीकल्चर पम्प के भार वृद्धि के प्रकरणों की जाँच की जा रही है। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में पहुँचकर आवेदन देकर भार वृद्धि कराएं।

कंपनी द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं से कहा गया है कि जिनका विद्युत भार दो किलोवाट से अधिक है, वे सिंगल फेस को थ्री फेस कनेक्शन करने के लिए आवेदन करें। इससे परिसर में लोड विभाजन होने के कारण कभी वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी।

आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट अथवा अन्य व्यवसायिक गतिविधियों जैसे कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर चलाने वाले उपभोक्ता बिजली कनेक्शन का घरेलू से गैर घरेलू (व्यवसायिक) श्रेणी में परिवर्तित करवाये। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार विद्युत का उपयोग करें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment