रायपुर
स्मार्ट सिटी रायपुर में संचालित जीवन सुगमता सूचकांक सर्वेक्षण-2019 के अंतर्गत आम नागरिकों को फीडबैक हेतु प्रेरित करने कई स्वयंसेवी संगठनों ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं टैक्सी स्टैंड में अभियान संचालित किया, वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन के निर्देशक बी.बी.वी. राव ने रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों को भी फीडबैक हेतु अपील की ।सर्वेक्षण हेतु कोई भी नागरिक2009 डॉट ओआरजी/ सीजीजन फीडबेक लिंक पर जाकर अपना फीडबैक दे सकते है।
स्वयं सेवी संगठनों ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम के साथ मिलकर आॅटो-टैक्सी चालकों को फीडबैक देने का अनुरोध किया और उनके वाहनों में क्यूआर कोड और लिंक की जानकारी देने वाले पोस्टर लगाएं। सभी ने रायपुर में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में फीडबैक अवश्य दिए जाने की बात कही। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेंद्र बैरागी, श्रीमती शुभांगी आप्टे, श्री एम.एम. उपाध्याय, पल्लवी पाण्डेय, निधि अग्रवाल ने आम नागरिकों से बात की और उन्हें फीडबैक हेतु प्रेरित किया। रायपुर रेलवे स्टेशन के निर्देशक श्री राव ने इस सर्वेक्षण को हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से अपना फीडबैक अवश्य दिए जाने की अपील की।