खेल

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिपः सेमीफाइनल में पहुंची मैरी कॉम, आठवां पदक पक्का

उलान उदे (रूस) 
छह बार की चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) ने गुरुवार को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर यहां अपना 8वां पदक पक्का कर लिया। इस चैंपियन बॉक्सर ने क्वॉर्टर फाइनल में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कोलंबिया की इनग्रिट वैलेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी। मेरी कॉम 51 किग्रा वर्ग में पहला विश्व पदक हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं। 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी का यह 51 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला पदक होगा। वह हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलिंपिक2012 में कांस्य जीता था। 

मैरी कॉम ने शुरुआत अच्छी की और दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल किया। साथ ही वह दाएं हाथ से हुक भी लगा रही थीं। हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं। उनकी विपक्षी मैरी की रणनीति समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेल रही थीं। अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं। दूसरे दौर में दोनों मुक्केबाजों ने अच्छा किया, लेकिन मैरी अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं। वह इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वह इंगोट पर हावी रही थीं। तीसरे दौर में भी मैरी ने यही किया और जीत अपने नाम की। 

मैरी के अलावा इस चैंपियनशिप में भारत की जमुना बोरा ने भी बुधवार को 54 किलो भारवर्ग में क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। जमुना ने क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच ने के लिए 5वीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद साफोउ को 5-0 से मात दी थी। जमुना के अलावा भारत की लोवलिना बोरगोहैन पर भी देश की नजरें टिकी होंगी। बोरगोहैन ने 69 किलो भार वर्ग में मोरक्को की औमायमा बेल हबीब को 5-0 से मात दी थी। लोवलिना बोरगोहैन पिछली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment