खेल

वर्ल्ड पैरा ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप: शरद को सिल्वर, मय्यप्पन, विनय को ब्रॉन्ज मेडल

दुबई 
दो बार के एशियाई चैंपियन शरद कुमार ने यहां खेली जा रही वर्ल्ड पैरा ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। उन्होंने हाई जम्प में 1.83 मीटर की छलांग लगा दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं रियो पैरालिंपिक-2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाले मयप्पन ने 1.80 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। गोल्ड मेडल सैम ग्रीवे के नाम रहा। भारतीय पैरालिंपिक समिति ने शरद के हवाले से लिखा है, ‘ऐथलेटिक्स ऐसा खेल है जिसमें सब कुछ आखिरी सयम पर होता है। मैंने आज जो प्रदर्शन किया उससे मैं काफी निराश हूं। मैं बीते तीन साल से यूक्रेन में रह रहा हूं और अभ्यास कर रहा हूं इसलिए मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। मुझे अपना कार्यक्रम दोबारा देखना होगा।’ मयप्पन ने भी इस बात को स्वीकार किया कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा, ‘मेरा शरीर पूरी तरह से खुला नहीं था। मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया। शाम में यहां थोड़ी सर्दी हो जाती है। मुझे लगता है कि मैं टोक्यो में अच्छा कर सकता हूं।’ इसी स्पर्धा में रामसिंह पाध्या को पांचवां स्थान मिला जिन्होंने 1.77 मीटर की छलांग लगाई। इससे पहले, लाल विनय कुमार ने पुरुषों की 400 मीटर में टी-44 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता और टोक्यो के लिए जगह पक्की की। भारत के अब इस टूर्नमेंट में कुल 9 मेडल हो गए हैं जिसमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment