खेल

वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैरी कॉम समेत चार भारतीयों की नजरें गोल्ड मेडल पर

लान उदे 
स्टार बॉक्सर एमसी मैरी कॉम समेत चार भारतीय शनिवार को जब महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उतरेंगी तो उनका इरादा अपने पदक का रंग बेहतर करने का होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त मैरी (51 किलो) ने रेकॉर्ड आठवां वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक पक्का कर लिया है। उनका सामना तुर्की की यूरोपीय चैंपियन बुसानाज काकिरोग्लू से होगा। पहली बार खेल रही मंजू रानी (48 किलो), पिछले सत्र की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और तीसरी वरीयता प्राप्त लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) और जमुना बोरो (54 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं। रानी का सामना अब थाइलैंड की सी रकसात से होगा जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त यूलियानोवा असेनोवा से होगा। वहीं बोरो शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियाई खेलेां की पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हुआंग सियाओ वेन से होगा।

लवलीना बोरगोहेन की टक्कर चीन की यांग लियू से होगी जिसने शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन निएन चिन को मात दी। राष्ट्रीय कोच मोहम्मद अली कमर ने कहा, ‘सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम उम्मीद करते हैं कि ये सभी फाइनल में पहुंचेंगी।’ कोच ने कहा, ‘कोई कभी भी संतुष्ट नहीं हो सकता। हमें खुशी है कि 2018 सत्र से हमारा प्रदर्शन खराब नहीं हुआ लेकिन यह निराशाजनक है कि हम उसे बेहतर नहीं कर सके।’ भारत ने इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में किया जब चार गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आए थे।मैरी कॉम ने उस साल भी गोल्ड मेडल जीता था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment