मध्य प्रदेश

वर्तमान समय में हिंदी शिक्षण की उपयोगिता तथा नवाचारी शिक्षा पर प्रकाश डाला

हिंदी दिवस पर वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन
भोपाल. राजधानी स्थित आनंद विहार विद्यालय के शिक्षकों द्वारा हिंदी दिवस के मौके पर वैचारिक विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की प्रभारी माण्डवी सिंह ने वर्तमान समय में हिंदी शिक्षण की उपयोगिता तथा नवाचारी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की सूझबूझ एवं रुचि का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

इस दौरान मातृभाषा के प्रति जागरुकता, हिंदी का सम्मान, भाषा संवर्धन इत्यादि विषयों पर भी गहन विवेचना के आधार पर चर्चा की गई। वर्चुअल गोष्ठी में सभी शिक्षकों ने भाषा संवर्धन में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही।

नवाचार शिक्षण में प्रयोग विधि और केस स्टडी पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही गई। वर्तमान समय की समस्याओं को देखते हुए प्रभावी एवं रुचिकर हिंदी शिक्षण पर बल दिया गया। विद्यालय की प्राचार्य शैलेश झोपे, विद्यालय अध्यक्ष अर्चना बागची, वनिता समाज प्रेसीडेंट सुनंदा ठकार तथा विद्यालय समिति के सदस्यों ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। परिचर्चा में अणिमा शर्मा, रेणु शर्मा, रजनी पन्त, पुष्पांजलि द्विवेदी, रचना सहाय, श्रुति साठे, सचेन्द्र शुक्ला शामिल रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment