इंदौर
मध्य प्रदेश में लगातार पुलिस विभाग में बढ़ते तनाव के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जयदीप राठौर ने पुलिस अधीक्षक को त्याग पत्र लिखर बढ़ते तनाव और अपने वरिष्ठों के बुरे व्यवहार को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
एसआई राठौर ने लिखा है कि वह थाना तुकोगंज में पदस्थ हैं। उन्होंने लिखा है कि पुलिस विभाग में सेवा कर अपने जीवन के 35 वर्ष मानसिक तनाव और वरिष्ठ अधिकारिगण के अनुचित दबाव में नौकरी करने में समर्थ नहीं हूं। मैंने 6 सितंबर को पुलिस मुख्यालय के नियुक्ति आदेश की शर्त के मुताबिक अपने एल माह का अग्रिम वेन ट्रेजरी में जमा कर अपने पद से त्याग पत्र देता हूं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद पुलिस विभाग में बढ़ते तनाव को कम करने और पुलिस कर्मियों को वीकली आफ भी देने का वादा किया था। लेकिन यह वादा सिर्फ कागजों में ही समिट कर रह गया। कई जिलों में एसपी ने अपने क्षेत्र में आफ लागू करवाए लेकिन पूरे प्रदेश में यह आदेश लागू नहीं हो सके। इसके पीछ पुलिस कर्मियों की संख्या कम होने भी बताया जाता है।