छत्तीसगढ़

लोक कलाकारों का सवा 2 करोड़ से अधिक का भुगतान बाकी

रायपुर। प्रदेश के लोक कलाकारों का सवा दो सौ करोड़ से अधिक का भुगतान बाकी है। यह जानकारी संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।भाजपा सदस्य पुन्नूलाल मोहले ने जानना चाहा कि प्रदेश में वर्ष-2017-18 से 31 जनवरी 2020 तक संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के कितने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। और इन कलाकारों को कितनी राशि का भुगतान किया गया और कितने लोगों का भुगतान बाकी है? इसके जवाब में संस्कृति मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2017-18 से 31 जनवरी 2020 तक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को 3625 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए अनुरोध पत्र जारी किया गया था।
उन्होंने बताया कि कलाकार दलों को 37 करोड़ 47 लाख से अधिक भुगतान किया गया। संस्कृति मंत्री ने यह भी बताया कि कुल 398 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कार्यक्रम प्रतिवेदित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण 2 करोड़ 36 लाख से अधिक का भुगतान शेष है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के 541 कलाकार दलों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए अनुरोध पत्र जारी किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment