मध्य प्रदेश

लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई, जनपद पंचायत जावद के बाबू को रंगेहाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

नीमच
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जनपद पंचायत जावद के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बाबू ने विवाह सहायता योजना में राशि जारी करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने बाबू को नोटिस देकर छोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, विवाह सहायता योजना के प्रकरण में 51-51 हजार रुपए की राशि जारी करने के नाम पर जनपद पंचायत के सहायक वर्ग 3 लक्ष्मण गुर्जर ने तुंबा के ओमप्रकाश धाकड़ से  9 हजार की रिश्वत की मांग की है। धाकड़ ने इसकी शिकायत ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी राजेश कुमार मिश्रा से की।इसके बाद टीम ने योजना बनाकर रिश्वत के पैसे धाकड़ को लेकर बाबू के पास भेजा। जैसे ही बाबू को रिश्वत के छह हजार रुपए देने के लिए धाकड़ ने हाथ बढ़ाया। आसपास मौजूद टीम के सदस्य आ गए और बाबू को रंगेहाथो पकड़ कार्रवाई को अंजाम दिया।कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने बाबू को नोटिस देकर छोड़ दिया।

बता दे कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीब, जरुरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की निर्धन एवं श्रमिक वर्ग की योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के परिवार की विवाह योग्य कन्या/ विधवा/ परित्यक्तता के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment