छत्तीसगढ़

लोकतंत्र के लिए सबने समान रूप से किया वोट

रायपुर
आम और खास सभी ने परिवार सहित मतदान केंद्रों में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें नेता-मंत्री और अफसरों सहित राज्य की कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। लंबे समय बाद ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से मतदान हुए।

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने रायपुर के एक मतदान केंद्र में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ शांति नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने अपनी पत्नी शम्मी आबिदी के साथ देवेन्द्र नगर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने भी सपत्निक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया और सेल्फी जोन में इस यादगार पल की सेल्फी भी कैमरे में कैद की। इनके अलावा राज्य भर में अलग-अलग शहरों में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित, मंत्रियों, विधायकों और अलग-अलग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचकर पूरे उत्साह से वोट दिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment