लावारिस हालत में सड़कों पर मिले सैकड़ों आधार कार्ड और वोटर आईडी

पटना                                                 
राजधानी पटना में रविवार को परिवहन विभाग के सामने सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड मिले हैं। ये आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड कहां से आए हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। 

इस बीच जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने कहा कि यह जांच का विषय है कि आखिर इतने आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड यहां पर क्यों फेंके हुए हैं? 

परिहन भवन के सुल्तान पैलेस के ठीक समाने भारी मात्रा में पहचान पत्र को फेंके जाने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया और लावारिस हालत में फेंके हुए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को अपने कब्जे में ले लिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment