रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी

नई दिल्ली

1- Eastern Railway Recruitment 2020:  रेलवे भर्ती बोर्ड  (RRB) ने अलग-अलग रीजन में कई पदों पर वैकेंसियां निकाली हैं.ईस्‍टर्न रेलवे रीजन कोलकाता में ट्रेड अपरेंटिस के तहत  2792 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. RRB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 फरवरी, 2020 से इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

उम्र की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी. बता दें कि इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर 14 फरवरी 2020 से  13 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

2- Railway Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेल मंडल (WCR) रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर ने अपरेंटिस के 1273 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2020 को 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर होगा. बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3- Railway WCR Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) भोपाल ने कई पदों पर भर्तियों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. जिसमें ट्रेड अपरेंटिस के तहत 200 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर 26 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

4- Railway Recruitment 2020: रेल व्हील फैक्ट्री (Rail Wheel Factory) में स्पोर्ट्स कोटे के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल यानी सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 500 रुपये जबकि SC/ST के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस तय है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी तक रेल व्हील फैक्ट्री भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. संबंधित नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी यहां क्लिक करके हासिल की जा सकती है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment