लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री रेनी जेल्वेगर ने बताया कि उन्होंने हॉलीवुड से छह साल का ब्रेक इसलिए लिया था, क्योंकि वह थक गई थीं और कुछ नई चीजों को आजमाना चाहती थीं। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने साल 2010 में ब्रेक लेने का निर्णय लिया था।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 'ब्रिजेट जोन्स डायरी', डेडलाईन डॉट कॉम के लिए दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने अपने निर्णय के बारे में खुलकर बात की।
जेल्वेगर ने कहा, "मुझे शेड्यूल ने ऐसे जकड़ लिया था कि मैं खुद का ध्यान भी नहीं रख पा रही थी। मैं वास्तव में काफी थक गई थी और ऐसे निर्णय ले रही थी, जो मेरे स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं था। मुझे यह महसूस हुआ और फिर मैंने इन सारी चीजों से दूरी बनाने की सोची।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे अन्य चीजों को आजमाने की जरूरत थी, वह चीजें जो मेरे शेड्यूल में फिट नहीं हो रही थीं। क्रिएटिव अवसरों से दूरी बनाने के लिए कोई भी वक्त अच्छा नहीं होता है, लेकिन मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है और मुझे खुद को एक अलग तरीके से चुनौती देने की आवश्यकता भी है।"