छत्तीसगढ़

रेत खदान आबंटन की वर्तमान प्रक्रिया गैंगवार की स्थिति – धर्मजीत

रायपुर
सदन में रेत के अवैध खनन का मामला जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने ध्यानाकर्षण के जरिये उठाते हुए सरकार की प्रक्रिया से गैंगवार की आशंका जताई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नियमानुसार रेत का खनन कार्य कराया जा रहा है। रेत के ठेके से सरकार को 250 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।

भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि 125 रेत खदानों में टेंडर नहीं किया गया है, लेकिन वहां अवैध उत्खनन हो रहा है उसकी जांच कराएंगे क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि 61 की पर्यावरण विभाग से अनुमति नहीं मिली है। कहीं भी अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है। धर्मजीत सिंह ने कहा रेत के व्यवसाय में ऐसे ऐसे लोग आ गए है कि गैंगवार की स्थिति उत्पन्न होगी। श्री बघेल  ने कहा कि सरकार अवैध रेत खनन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार एनजीटी के नियमों को ध्यान में रखकर 300 रेत खदानों को चालू करेगी, जिससे उच्च दर की समस्या भी खत्म हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध रेत खनन को रोकने के लिए सरकार पुलिस के टोल फ्री नम्बर जारी करेगी। पहली बार राज्य में रेत की नीलामी कागजों में लाई गई है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि 65 खदान जिसकी अनुमति दी गई है, इसकी एनओसी किसके नाम से दी गई है? भूपेश बघेल ने कहा कि ठेकेदार के नाम पर पट्टा दो वर्षों के लिए जारी किया गया है। भूपेश बघेल ने कहा कि एनजीटी की गाइडलाइंस के तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत का खनन नहीं किया जा सकता. इस अवधि में जितने खनन हुए है, वह अवैध है. हमने अवैध रेत खनन के 3200 प्रकरण दर्ज किये हैं. उत्खनन अब 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगी।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जैसे शराब के ठेके के लिए आवेदन आते थे, वैसे ही रेत खदान के लिए आवेदन आ रहे है। श्री अग्रवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि माफिया रेत खदान में आ रहे हैं इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड?े की आशंका है।  इस पर श्री बघेल ने कहा कि रेत खदान के आबंटन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। एक आदमी एक जगह ही आवेदन जमा कर सकता है। दूसरी जगह आवेदन नहीं दे सकता। हमने ये शर्त भी रखी है कि रेत खदान का आवेदन करने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर के चार खदानों के साढ़े चार सौ आवेदन आ गए है। मेरी जानकारी है कि शराब माफिया जो थे, अब रेत खनन के ठेके में आ गए हैं। इसमें माफिया शामिल हो रहे हैं। इन्हें नहीं रोका तो छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां रिवर्स बिडिंग किया जा रहा है. रेत खनन सरकार के नियंत्रण में होगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment