भोपाल
रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रीवा जिले के 11 संकुल प्राचार्यों को मनमाने तरीके से 23 स्कूलों को बंद करने का दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया है। इन प्राचार्यों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिये बिना अवैधानिक तरीके से शैक्षणिक सत्र 2018-19 तथा चालू शैक्षणिक सत्र में ग्रामीण क्षेत्र के 23 स्कूलों का संचालन बंद करवा दिया है। कमिश्नर ने इस षडयंत्र में शामिल 32 शिक्षकों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बंद कराये गये विद्यालयों को पुन: शुरू कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को यथावत् उन्हीं स्कूलों में पदस्थ करें। घर-घर जाकर विद्यालयों में पुन: छात्रों का प्रवेश करायें।