छत्तीसगढ़

रिश्वत मांगने वाली महिला आरक्षक निलंबित

रायपुर
टिकरापारा थाने में दर्ज पास्को एक्ट मामले में बयान दर्ज करने से पहले 12 वर्षीय बालिका के परिजनों से रिश्वत मांगने के आरोप में महिला आरक्षक को पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही टिकरापारा थाना प्रभारी याकूब मेमन को भी नोटिस दिया गया है। थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा है की थाने के कर्मचारियों द्वारा आम जनता से रिपोर्ट लिखवाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। जो ये दशार्ता है की थानेदार याकूब मेमन का थाने में पदस्थ अन्य कर्मचारियों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। इस सम्बन्ध में आप अपना स्पस्टीकरण देवे।

दरअसल मामला यह है की टिकरापारा थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पर 12 वर्षीय बालिका के परिजनों ने आरोप लगाया था की बयान दर्ज करने के लिए महिला आरक्षक द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। मामला सामने आने पर महिला के पक्ष से कई सामाजिक संगठन सामने आ गए जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए राजधानी पुलिस अधीक्षक द्वारा टिकरापारा थाने में पदस्थ महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment