मुंबई
भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार की शुरुआत शानदार रही. सप्ताह के चौथे दिन शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स 40 हजार 670 के स्तर पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स का अब तक का उच्चतम स्तर है. वहीं निफ्टी ने करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 12 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया.
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ 40,469 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 12,000 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 48.85 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,966 अंक पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की तेजी रही तो वहीं आईटीसी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए. सबसे अधिक नुकसान टाटा स्टील को हुआ. वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और यस बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.
केनरा बैंक की तिमाही नतीजों का असर शेयर पर
इस बीच, केनरा बैंक की तिमाही नतीजों का असर बैंक के शेयर पर दिखा. शुरुआती मिनटों में बैंक के शेयर 214.80 (+1.87%) की तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए. बता दें कि केनरा बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 405.49 करोड़ रुपये हो गया. अच्छी आय और फंसे कर्ज में गिरावट इसकी वजह रही. एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान बैंक को 356.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक की एनपीए सितंबर अंत तक सकल कर्ज के 8.68 प्रतिशत (38,711.33 करोड़ रुपये) पर रहीं, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 10.56 प्रतिशत (45,233.22 करोड़ रुपये) थी.