मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय यूनियनों ने भेल प्रबंधन को मांगे नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

पिपलानी स्थित एचएमएस यूनियन ऑफिस प्रांगण में हेस्टू एचएमएस, हेमटू इंटक, हेमू एटक, भेक्टू, सीटू यूनियनों ने एक साथ मिलकर भेल प्रबंधन के खिलाफ किया शंखनाद

भोपाल. पिपलानी स्थित एचएमएस यूनियन ऑफिस प्रांगण में हेस्टू एचएमएस, हेमटू इंटक, हेमू एटक, भेक्टू सीटू यूनियनों ने एक साथ मिलकर शनिवार को भेल प्रबंधन के खिलाफ शंखनाद किया। यूनियनों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को मनवाने ज्ञापन देकर चेताया।

आरोप है कि प्रबंधन ने एकतरफा फैसला लेते हुए, कर्मचारियों के वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाओं में कटौती कर दी है। बता दें कि भेल में कर्मचारियों एवं प्रबंधन के बीच किसी भी प्रकार के फैसले के लिए जिसमें कर्मचारियों के हित प्रभावित होते हैं, उसके लिए संयुक्त समिति बनी हुई है।

इसके बिना प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हितों के खिलाफ लिए गए एकतरफा फैसले न सिर्फ हमारी द्विपक्षीय वार्ता के लिए बने नियमों का घोर उल्लंघन है। भेल प्रबंधन की एकतरफा कार्रवाई से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

यूनियनों की प्रमुख मांगें
दस हजार रुपए एसआईपी का तत्काल भुगतान किया जाय।
डीए बढ़ोत्तरी पर रोक हटाई जाय। 50 प्रतिशत भत्तों (पर्क) की कटौती पर रोक लगाई जाय। कैंटीन और ट्रॉंसपोर्ट सुविधा पर रोक हटाई जाय। कर्मचारियों को लैपटॉप खरीदने की अनुमति जेसीएम समझौते के अनुसार दी जाय।

ये यूनियन नेता मौजूद रहे
इस मौके पर महामंत्री अमर सिंह राठौर, अध्यक्ष-जितेंद्र सिंह, एसके लोधी, हेमंत सिंह, सलाउद्दीन खान, डीके जाटव, प्रकाश बिनवानी, एसपी पांडा, मनोज बामलिया, सुभाष चौहान, राजेन्द्र कुमार, सतेंद्र कुमार, योगेश जाटव, सैंथिल कुमार, करण नागर, सुनील जोशी, रामबाबू जाटव, राजेश बाबू यादव, इंटक के उपाध्यक्ष गौतम मोरे, कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मध्यप्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष मिथलेश तिवारी, मीडिया प्रभारी सीआर नामदेव, सुशील सपकाल, भेक्टू सीटू के महासचिव लोकेन्द्र सिंह शेखावत, हेमू एटक के अध्यक्ष रामहर्ष पटेल, महासचिव एके परिहार सहित बड़ी संख्या में भेल कर्मचारी मौजूद रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment