खेल

राष्ट्रमंडल खेल-2026 की मेजबानी नहीं करेगा भारत

नई दिल्ली
 भारत 2026 में होने वाले  राष्ट्रमंडल खेलों  की मेजबानी नहीं करेगा यह तय हो गया है. भारतीय ओलम्पिक संघ  के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा  का कहना है कि 23 नवंबर को होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के मुद्दे पर चर्चा करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

पहले संभावना जताई गई थी इस बात की
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने गुरुवार को कहा था कि आईओए के शीर्ष अधिकारियों और राष्ट्रमंडल खेलों के महासंघ के बीच हुई बैठक के बाद भारत 2026 में इन खेलों की मेजबानी करने में रुचि दिखा सकता है. लेकिन राजीव के बयान से बत्रा ने साफ तौर पर असहमति जताई और कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है. वहीं महासंघ नई दिल्ली में आईओए के शीर्ष अधिकारियों से इसलिए मिली थी ताकि उसे 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करने से रोक सके.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment