मध्य प्रदेश

रायल्टी वृद्धि के फैसले से पलटी केंद्र सरकार

भोपाल। खनिज पदार्थों पर रायल्टी में वृद्धि के फैसले से केंद्र सरकार पलट गई है। चार दिन के भीतर केंद्र द्वारा अलग-अलग खनिजों में रायल्टी बढ़ाने को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन निरस्त कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद सड़क, भवन निर्माण की लागत बढ़ना तय हो गया था जिसका सीधा असर यह होता कि सरकार की कमाई तो बढ़ जाती पर नुकसान का हिस्सा आम आदमी पर आने वाला था। केंद्र सरकार के खनिज विभाग ने 2 सितम्बर को जारी नोटिफिकेशन में चूना पत्थर, ग्रेनाइट, ग्रेफाइट, कोयला, गोल्ड, यूरेनियम समेत सभी खनिज पदार्थों की रायल्टी बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें की गई वृद्धि का सीधा असर मंदी से जूझ रही आम जनता पर पड़ने वाला था। प्रदेश टुडे ने इससे होने वाले असर का मामला भी उठाया था। इस बीच 5 सितम्बर को केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा जारी एक नए नोटिफिकेशन में दो सितम्बर के नोटिफिकेशन को ही निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment