रायपुर
यातायात पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर स्मार्ट स्टॉपिंग सिस्टम लगाने की तैयारी में है और इसकी शुरूआत यहां एसआरपी चौक पर की जा रही है। वहां साउंड समेत अन्य सभी सिस्टम लगाए जा रहे हैं, जिसमें लेजर तकनीक से रेड सिग्नल में स्टाप लाइन के आगे बढऩे वाले वाहन चालकों को स्टाप लाइन के पीछे वाहन रोकने हेतु बताया जाएगा। इस सिस्टम से चौक-चौराहों पर बिना यातायात पुलिस के वाहन चालकों को स्टाप लाइन एवं यातायात सिग्नल का पालन कराने में सुविधा होगी।
एएसपी एमआर मंडावी ने बताया कि इसके पूर्व भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का प्रयोग किया गया जो काफी सफल रहा। लोगों ने इस तकनीक की प्रशंसा की है। एसएसपी आरिफ शेख द्वारा स्मार्ट जैकेट एवं स्मार्ट स्टॉपिंग सिस्टम की नई तकनीक का इजाद करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर को बधाई दी है। उनका कहना है कि बीती शाम इस नए यातायात सिस्टम का प्रयोग किया गया, जो सफल रहा। आज शाम से यह सिस्टम एसआरपी चौक पर नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे शहर के बाकी चौक-चौराहों पर भी यह सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे हादसों का डर कम रहेगा और लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सडकों पर चल सकेंगे।