छत्तीसगढ़

राम जन्म स्थल का भ्रमण कराने का ऐलान, BJP ने अपने घोषणापत्र में किये हैं ये वादे

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. संकल्प पत्र के नाम से बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र ( Manifestos) जारी किया है. 40 पेज के इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने 36 बिंदु रखे हैं. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, कर्मचारी कल्याण, स्मार्ट सिटी, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है. साथ ही अपने घोषणा पत्र में बीजेपी (BJP) ने धार्मिक यात्राओं के आयोजन का वादा किया है. इसके लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी जोड़ने की बात पार्टी ने कही है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh), बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित पार्टी के आला नेता मौजूद थे.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.  नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों से राम-जन्म भूमि (Ram Janmabhoomi) दर्शन यात्रा का आयोजन  करने की बात बीजेपी ने कही है. साथ ही वेंडर जोन बनाने. अंबिकापुर (Ambikapur) की तर्ज पर ठोस अपशिष्ट प्रणाली सभी निकायों में लाने. रेलवे (Railway) के किनारे बसी बस्तियों को व्यवस्थित करने के लिए केंद्र सरकार से बात करने के मुद्दे को बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment