राबड़ी ने CM नीतीश को गद्दी छोड़ने की दी सलाह, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य मंत्री हुए लापता

पटना  
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपराध तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाढ़ के बाद फेले डेंगू के कहर को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दी छोड़ देने की सलाह दे दी है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बीमारी से परेशान बिहार को छोड़ एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री लापता हो गये हैं। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि 15 जिलों में बाढ़ और जलजमाव के बाद महामारी का खतरा बढ़ गया है। लोग डेंगू से पीड़ित हैं। चिकनगुनिया, मलेरिया और डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ रही है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहीं पता नहीं है। सरकार से आग्रह किया है कि सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय कर बीमारियों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराधियों की संख्या बढ रही है। सलाह दी है कि अगर सत्ता नहीं संभल रही है गद्दी छोड़ देना चाहिए। आरोप लगाया कि महिलाओं पर जुल्म हो रहा है। सरकार कुर्सी के झगडे में फंसी है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment